वात्सल्य सेवा समिति ने किया स्कूल बैग, एवं पठन पाठन सामग्री का वितर

प्रयागराज । समाज सेवा की एक विशेष पहल “निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण ” सिविल लाइन्स मंडल के प्रेमनगर के मलिन बस्तियों में वात्सल्य सेवा समिति की ओर से पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा ही वो शक्ति है जो हर बच्चे को अपने सपनों की उड़ान भरने में सक्षम बनाती है।  नवदुर्गा उत्सव जैसे पवित्र अवसर पर बच्चों को यह उपहार देना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।” हम सभी मिलकर इन्हें प्रोत्साहित करें और उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं।
वात्सल्य सेवा समिति द्वारा समाज में जरूरत मंद वर्गों के लिए समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रही है और शिक्षा के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए निरन्तर आयोजन करती रहती है। कार्यक्रम में प्रिया कैथवास सूर्यकान्त त्रिपाठी, रंजना दुबे, राम जी तिवारी, रीना व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment