प्रयागराज। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत सम्पूर्ण राष्ट्र में लॉकडाउन लागू है। इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तीन जोड़ी पार्सल विशेष गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार नई दिल्ली-हावड़ा गाड़ी सं 00324-00323 सोमवार व वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से चलकर कानपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से बुधवार व शनिवार को चलेगी। इस गाड़ी में पार्सल वाॅन के 5 एवं एसएलआर का एक डिब्बा होगा। इसी प्रकार चेन्नई-नई दिल्ली पार्सल विशेष गाड़ी 00646 चेन्नई से 01 व 08 अप्रैल को चलेगी तथा गाड़ी 00647 नई दिल्ली से 04 व 11 अप्रैल को चलेगी। इस गाड़ी संरचना में 5 पार्सल वॉन एवं एक एसएलआर का डिब्बा होगा। गाड़ी सं 00143 भोपाल से बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार 01 से 13 अप्रैल तक तथा गाड़ी 00144 ग्वालियर से बृहस्पतिवार, शनिवार एवं मंगलवार 02 से 14 अप्रैल तक छह फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एक पार्सल वॉन एवं एक एसएलआर सहित दो डिब्बे होंगे।