भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख प्रशिक्षक राहुल द्रविड़ का मानना है कि सात से 11 जून तक ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बड़ी चुनौती होगा।
द्रविड़ ने कहा कि हमें फाइनल के मद्देनजर खास रणनीति बनानी होगी। हमें लंच अवकाश के समय न्यूजीलैंड की जीत और अपने फाइनल में पहुंचने का पता चला। यह आईपीएल की समाप्ति के एक हफ्ते बाद होगा। हमारे खिलाड़ी सक्षम हैं और जब भी वे दबाव में होते हैं तो बेहतर करते भी हैं। द्रविड़ ने कहा रोहित ने पहले टेस्ट में शतक जमाया। विराट कोहली ने अहमदाबाद में बड़ी पारी खेली। अश्विन, जडेजा, अक्षर और युवा शुभमन सभी ने अपनी भूमिकाएं बेहतरीन ढंग से अदा की हैं। यह चुनौतीपूर्ण शृंखला थी। ऑस्ट्रेलिया ने हमें कई बार दबाव में डाला लेकिन हमें जरूरत पड़ी तो कोई न कोई खिलाड़ी दबाव से निकालने के लिए आगे आया।