प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में कार्यरत छवि यादव ने वर्ड रेलवे क्रास कन्ट्री चैम्पियनशिप 10 किमी में सिल्वर पदक प्राप्त किया और टीम आल ओवर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। यह क्रास कन्ट्री 15 जुलाई को बर्लिन, जर्मनी में हुई थी । छवि वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग शाखा में कार्यरत है।
इनकी इस उपलब्धि पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने इनको बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि, भविष्य में भी वो इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए उपलब्धि अर्जित करती रहेंगी।
उत्तर मध्य रेलवे की कोच सुश्री रागिनी ने छवि यादव की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।