वरिष्ठ समाजसेवी तमन्ना आहूजा का हुआ निधन, पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

 प्रयागराज।  पूर्व दुर्गा वाहिनी संयोजिका विश्व हिंदू परिषद ,पूर्व अध्यक्ष इनरव्हील क्लब वरिष्ठ समाज सेविका तमन्ना आहूजा पत्नी गौरीश आहूजा रॉयल होटल का आकस्मिक निधन अपने निज आवास सर्कुलर रोड पर 29 नवंबर को हुआ जिनका दाह संस्कार मंगलवार को हिंदू वैदिक रीति रिवाज के अनुसार गंगा तट रसूलाबाद घाट पर किया गया जिन्हें मुखाग्नि उनके पति गौरीश आहूजा ने दी l
     पार्षद पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पीछे पति एवं दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी और सामाजिक सरोकार से सदैव सक्रियता से जुड़ी रहती थी मृदु स्वभाव मधुर वाणी एवं  व्यवहार कुशल थी l
     उन्होंने आगे बताया कि उनके पंचतत्व में विलीन होने के उपरांत  शोक सभा संपन्न हुई इससे पूर्व विधायक दीपक पटेल पार्षद पवन श्रीवास्तव पार्षद मनोज कुशवाहा प्रदीप खुराना पुलकित खुराना वरुण विजय आहूजा गौतम सहित समाज के अनेक चिकित्सक, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे , जिन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना भी की l

Related posts

Leave a Comment