प्रयागराज। इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के प्रशिक्षुओं को वरिष्ठ फुटबाल प्रशिक्षक एवं मऊ जिले के क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने इस खेल के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
अकादमी के भ्रमण पर शहर आये पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी सब्बरवाल एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां अकादमी के बिप्लब् घोष ने उनका स्वागत किया। मुख्य प्रशिक्षक शादाब रजा ने खिलाड़ियों से उनका परिचय करवाया एवं अकादमी की अब तक की उपलब्धियों को बताया। क्रीड़ाधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने प्रशिक्षुओं को अनुशासन का आवश्यक रूप से पालन करने की सलाह दी एवं खेल के साथ पढ़ाई पर भी जोर देने की बात कही। कहा कि इस अकादमी के प्रशिक्षक और पदाधिकारी फुटबाल को आगे बढ़ाने में काफी सराहनीय प्रयास कर रहे हैं, इसीलिए इस अकादमी की प्रदेश भर में इसके खेल को लेकर प्रशंसा होती है।
इसी दौरान हुए मैत्री मैच में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी ने इलाहाबाद स्पोर्टिंग को 2-1 से हराया। विजेता टीम के अभिषेक यादव और ज़र्रार अब्दुल्लाह ने तथा पराजित टीम के कुशाग्र सिंह ने गोल किया। इस मौके पर सह प्रशिक्षक अम्बर जायसवाल और सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।