इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल में वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। उनके ऐलान के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा था कि ‘वनडे क्रिकेट अब पुराना हो चुका है और अब इसे बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इसे सिर्फ नाम के लिए खेल रहे हैं और 50 ओवर के इस क्रिकेट से स्टेडियम नहीं भरेंगे। अकरम के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने उन्हें अब अपना जवाब दिया है। बट्ट ने अकरम को याद दिलाते हुए कहा कि यह वही प्रारूप है जिसमें उन्होंने 500 विकेट लिए हैं। बट्ट ने आगे कहा कि 1992 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में अकरम जैसा प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में कभी नहीं दोहराया जाएगा।
बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, वनडे में बड़े टूर्नामेंट होते हैं लेकिन लीग्स नहीं। इसलिए अगर कोई ज्यादा मुकाबले खेल रहा है तो उसे वनडे से संन्यास लेना ज्यादा बेहतर लगता है। इससे वो टी-20 में भी खेल सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं साथ ही टेस्ट मुकाबलों में भी वो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
पूर्व कप्तान को लगता है कि वनडे फॉर्मेट क्रिकेट का “स्तंभ” है और खिलाड़ी वनडे से इसलिए संन्यास ले रहे हैं क्योंकि टी20 और टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा पैसा कमा सकें। उन्होंने कहा, वसीम भाई हमारे सीनियर क्रिकेटर हैं। हम उनको बोलने वाले कौन होते हैं। मैं उनके बयान की इज्जत करता हूं लेकिन उन्होंने वनडे क्रिकेट में ही 500 विकेट्स अपने नाम किए हैं। जो 2 गेंदे उन्होंने वर्ल्ड कप में फेंकी थी वह आप टी20 में इसलिए नहीं फेंक सकते क्योंकि इसमें इतना समय नहीं होता।