लौह पुरुष की प्रतिमा का हुआ अनावरण

प्रयागराज ! करनाईपुर, ब्लाक बहरिया के ग्राम सभा अतनपुर में सरदार पटेल सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके पश्चात एक जनसभा के माध्यम से संजय सिंह ने कहा। कि जिस प्रकार हमारे महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने देश व समाज को संगठित करने के लिए आवाहन किया और अपने पूरे जीवन भर राष्ट्र को मजबूत बनाने में लगे रहे। ठीक उसी प्रकार हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि हम लोग संगठित होकर अपने राष्ट्र को मजबूत बनाएं। इस कार्यक्रम के  संचालक रामसूरत पटेल व आयोजक हुब लाल पासी रहे। इस मौके पर मोहनलाल पटेल उर्मिला पटेल, इंद्रजीत पटेल, डब्बू विश्वकर्मा, दुर्गेश पटेल, वीरेंद्र पटेल, पूर्णमासी, सूर्यमणि, विश्वजीत, अनिल कुमार पटेल ग्राम प्रधान रामगढ़ कोठारी प्रतिनिधि, नारायण सिंह पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य के अलावा गांव के लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment