नैनी प्रयागराज /लोहड़ी पर्व पर चोटिल,दुर्घटना ग्रसित सरदार पतविंदर सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल के माध्यम से समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने जगह जगह लोहड़ी पर्व पर एकत्रित परिवार,आस-पड़ोस,मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस पर्व का आयोजन का उद्देश्य बेटियों को बेटों के बराबर मान-सम्मान मिले और लोगों की नकारात्मक सोच बदलना आज लोहड़ी के पर्व की पवित्रता सैकड़ों गुना बढ़ गई है क्योंकि यहां भारतीय सांस्कृति में देवी के रूप में पूजी जाने वाली कन्याओं की लोहड़ी मनाई जा रही है सच है जिनके यहां बेटी ने जन्म लिया व नववधू का आगमन हुआ है पंजाबियों ने समाज की रूढ़ियों को तोड़कर बेटी के जन्म वा नववधू के आगमन पर पहली लोहड़ी हर्षोल्लास से मनाने की प्रथा हमें अपने पूर्वजों पर गौरवान्वित करती हैl
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल के माध्यम से आगे कहा कि
वास्तव में पंजाब और पंजाबी समाज ने बेटियों की लोहड़ी मनाने की पहल कर देशवासियों का ध्यान बेटियों के मान-सम्मान से जोड़कर पर्व मनाने की पवित्रता को दुगुनी कर दियाl
इन पर्व से सामाजिक चेतना जगाने के साथ परस्पर मैत्री एवं सद्भाव का भी संदेश मिलता हैl हम सबको लोहड़ी पर्व पर कन्या भ्रूण हत्या न करने के प्रति जागरूक होने के साथ साथ महिलाओं के प्रति भेदभाव निवारण के रूप में शपथ लेते हुए लोहड़ी त्यौहार मनाना चाहिएl