लालगंज, प्रतापगढ़। लोक अदालत मे जहां सिविल न्यायायल मे तीन सौ पचास वादो का निस्तारण वहीं पैतीस हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। इधर तहसील मे लगी लोक अदालत मे दो सौ ग्यारह फौजदारी तथा राजस्व वादो का निस्तारण किया गया। शनिवार को सिविल कोर्ट मे सिविल जज विनीत कुमार यादव ने तीन सौ पचास वादो का त्वरित निस्तारण किया। इनमे आबकारी तथा मोटर अधिनियम के मुकदमे ज्यादातर दिखे। सिविल जज ने विभिन्न मदो मे पैतीस हजार रूपये जुर्माने भी वसूल कराये। उन्होने कहा कि लोक अदालत का ध्येय छोटे मोटे मामलो का त्वरित हल करते हुए लोगो को सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है। इधर तहसील मे एसडीएम बीके प्रसाद ने फौजदारी तथा राजस्व से जुडे दो सौ ग्यारह वादो का निस्तारण किया। एसडीएम ने वादकारियो तथा अधिवक्ताओ से विवादो को निपटारा कराये जाने मे दोनो पक्षो के बीच सामंजस्य बनाये जाने मे रचनात्मक भूमिका का आहवान किया। इस मौके पर तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र, महामंत्री आशीष तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ला, टीपी यादव, राममोहन सिंह, अनिल महेश, शहजाद अंसारी, रमेश पाण्डेय, पवन पाण्डेय, जान्हवी प्रसाद सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अंजनी मिश्र, संजय ओझा, शैलेंद्र सिंह, शेष तिवारी, प्रवीण शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...