भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत आम मतदाता होता है। मतदान हर किसी का अधिकार है और प्रत्येक मतदाता को पूरे उत्साह के साथ मतदान करना चाहिए। यदि आप चाहते हैं कि आपके क्षेत्र व प्रदेश का विकास होता रहे तो जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर बिना किसी लालच व दबाव के अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करना चाहिए। इसी उद्देश्य और भावना से क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, प्रयागराज द्वारा चार दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रचार अभियान के सामापन के दिन म्योहाल चौराहा, बहुगणा मार्केट, अशोक नगर, पत्रकार कालोनी, न्यू कैंट, राजापुर, म्योर रोड, ओम नगर, ब्लड बैंक चौराहा, एमएनआईटी चौराहा, बैंक रोड, प्रयाग स्टेशन, कटरा, कचेहरी आदि स्थानों पर सचल प्रदर्शनी वाहन, संदेशमूलक गीतों, हैण्डबिल व स्टीकर के माध्यम से जागरूक मतदाता बनकर लोकतंत्र का मान बढ़ाने की अपील की गयी तथा 27 फरवरी को प्रयागराज में होने वाले मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।
क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, प्रयागराज।