लॉकडाउन उल्लंघन मामले में सत्रह गिरफ्तार

प्रयागराज। लॉकडाउन के दौरान सोरांव थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सत्रह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की।
पहला मामला सोरांव थाने की पुलिस ने कलन्दरपुर चैराहे के समीप लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार दोपहर दो टवेरा वाहनों को पकड़ा और एक महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नौगवा उर्फ डोमनीमऊ की रहने वाली महिला मैनाज बानो पत्नी मेहराज, पप्पू उर्फ मो.रियाज, शिराज अहमद निवासी कौड़िहार, मंसूराबाद निवासी मो.मुस्तफा को एक टवेरा में यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनके विरूद्ध कोराना लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह नवाबगंज के नूर मोहम्मद, मो.अक्षन, मेराज, बबलू कुमार, मो.मासूक, मो.जहूर को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से एक टवेरा बरामद की गई।
दूसरी गिरफ्तारी सोरांव पुलिस ने हाजीगंज गांव में लॉकडाउन के दौरान जुआ खेल रहे सोरांव के भावापुर गांव निवासी संदीप कुमार, रामचन्द्र पुत्र सम्पत, दीपचन्द्र पुत्र छेदीलाल को गिरफ्तार किया गया। जबकि मौके से तीन लोग भागने में कामयाब हो गए। इस दौरान एक बाइक भी बरामद की गयी। भागने वालों में नन्हका, मुन्शी, नरेश हैं। फरार लोगों की तलाश जारी है।
तीसरी गिरफ्तारी सोरांव थाने की पुलिस ने इस्माइलपुर गांव के समीप से इश्तियाक अहमद निवासी उपरोक्त, औरंगजेब, मुहम्मद हबीब शौकत अली, सुखदेव पुत्र स्व.राम आनन्द को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया।

Related posts

Leave a Comment