लू से बचाने के लिए भगवान जगन्नाथ जी को लगाया गया शीतल पेय का भोग

प्रयागराज । श्री जगन्नाथ  महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज के द्वारा प्रयागेश्वर नाथ मंदिर जगन्नाथ धाम काशी राजनगर कटघर में 50 डिग्री की बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए भगवान जगन्नाथ जी महाराज देवी सुभद्रा एवं भ्राता बलभद्र को ट्रस्ट के रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद एवं मंत्री गगन दास गुप्ता के द्वारा शुद्ध एवं शीतल जल जीरा, लस्सी,मट्ठा एवं मैंगो सेक एवं गन्ने एवं बेल का  रस का भोग लगाया गया ट्रस्ट के रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि जब तक गर्मी का पारा सामान्य नहीं हो जाता तब तक भगवान जगन्नाथ जी को शीतल पेय का एवं फलों में लीची , तरबूज, खरबूजा आदि का,भोग लगाया जाता रहेगा और गर्मी को देखते हुए भगवान जगन्नाथ जी की आरती  दूर से की जाएगी और  ठंडी हवा के लिए कूलर की व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा की जाएगी ।
  इस अवसर पर अमर रस्तोगी,दाऊ दयाल गुप्ता,जय राम गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, हैप्पी कसेरा ,शत्रुघ्न जायसवाल, अरुण साहू, महेश सोनी, वीरेंद्र अग्रवाल ,आशीष, कृष्णा हैप्पी कसेरा आदि रहे

Related posts

Leave a Comment