लुबना सलीम बोलीं- डैडी कहते थे केवल काम करते जाओ उसी से पहचान मिलेगी

कोई काम कर लेने के बाद उसका प्रचार करना सबसे अहम, लेकिन थकावट भरा काम होता है। कई कलाकार अपने काम के प्रमोशन के दौरान सामने आते हैं। वह हो जाने पर वह फिर अपने अभिनय की दुनिया में व्यस्त हो जाते हैं।

ल ही में जी5 पर प्रदर्शित हुई वेब सीरीज द आम आदमी फैमिली 4 में नजर आईं अभिनेत्री लुबना सलीम भी उन्हीं में शामिल हैं। लुबना कहती हैं कि जब मैं छोटी थी, तो मेरे पापा (लेखक और नाटककार जावेद सिद्दीकी) ने एक ही बात कही थी, जिसें मैंने गांठ बांधकर रख लिया था।उन्होंने कहा था कि केवल काम करते जाओ। उससे पहचान मिलती रहेगी। जहां यह संतुलन बिगड़ा, वहां पर तुम नकली लगने लगोगी। अगर नकली हो जाओगी, तो खुद को भी नहीं पसंद आओगी। इसलिए मैं खुद के प्रमोशन में बहुत भरोसा नहीं रखती हूं।

हालांकि मैं यह भी मानती हूं कि आजकल का दबाव ऐसा है कि मुझसे भी कहा जाता है कि आप मैनेजर क्यों नहीं रखती हैं, इससे आपकी पहुंच बढ़ेगी। मैं यह बातें समझती हूं। कई बार लगता है कि कहीं कुछ छूट तो नहीं रहा है। फिर सोचने बैठती हूं, तो लगता है कि जितना काम किया है।

कभी-कभार सोचती हूं मैं पुरानी तो नहीं हो गई हूं

वह दर्शकों को पसंद आया है। बतौर कलाकार मेरा काम तो हो गया, फिर प्रमोशन के पीछे क्यों भागना। अगर मैं इन चीजों के पीछे भागूंगी तो, खुद के साथ सच्ची नहीं रह पाऊंगी। अजीब सी दुनिया हो गई है कि खुद का प्रचार करना जरूरी हो गया है। मैं अपने आसपास युवाओं को रील्स (गानों पर छोटे-छोटे वीडियोज) बनाते हुए देखती हूं। कई बार लगता है कि मैं पुरानी तो नहीं हो गई हूं। लेकिन फिर लगता है कि मैं जिस काम के लिए सेट पर हूं, वह ज्यादा जरूरी है।

Related posts

Leave a Comment