लालगंज (मीरजापुर) पुलिस उपाधिक्षक वीपी सिंह ने लहंगपुर पुलिस चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में दूर ध्वनि के माध्यम से जानकारी दिया। साथ ही बताया की रात बारह बजे से पूरे उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक लाकडाऊन कर कर्फ्यू लगा दिया गया है। बिना किसी विशेष जरुरत के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नही जा पाएगा। यदि कोई मनमानी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। सीओ वी पी सिंह ने बताया की कोरोना वायरस एक महामारी है इसका ईलाज सिर्फ और सिर्फ बचाव है। सीओ ने कहा की तीन दिन तक कर्फ्यू में दुकाने आदिबंद रहेगी सिर्फ दवा दूध और सब्जी किराना की दुकाने खुलेंगी। यहां पर भीड़ भाड़ न लगे इस पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होने बताया कि कोई बाहर से परिजन अथवा रिश्तेदार घर पर मत बुलाएं अगर कोई आता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस चौकी को दें। ऐसे लोगो की मेडिकल जांच कराई जाएगी। बताया की कोरोना वायरस की कोई दवा नही है अगर कोई इसके गिरफ्त में आया तो उसका जीवन मुश्किल में फंस सकता है। इस लिए बचाव ही एक मात्र इसका ईलाज है। सरकार और पुलिस आप लोगो जीवन के हित में यह सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहे है। उन्होने जनता से अपील किया की अपने व परिवार के हीत के लिए पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर प्रभारी कोतवाल हरिश्चंद्र सरोज, चौकी प्रभारी अनवर खां आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...