लायंस क्लब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

प्रयागराज से प्रमोद बाबू झा. लायंस क्लब प्रयागराज गौरव द्वारा आरके कॉलेज आफ फार्मेसी नैनी प्रयागराज में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 11 बच्चों ने रक्तदान  किया लायंस क्लब प्रयागराज गौरव द्वारा सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया   इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजक लायन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव (अध्यक्ष )लायंस डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह( सचिव )  चार्टर प्रेसिडेंट लायंस डॉक्टर आर.के सिंह लायन  मीरा  श्रीवास्तव  संस्थान के एमडी  इंजीनियर आशीष त्रिपाठी (अध्यक्ष )डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी  (डायरेक्टर )सी0 एस0 सिंह आदि उपस्थित थे
 आईएस मौके पर अध्यक्ष प्रसाद श्रीवतास्तव ने कहा की जिस तरह यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इस दौरान हम अपने सभी सदस्यओं पदाधिकारियों को साधुवाद देते हैं और जिन लोगों ने सहयोग किया उनको धन्यवाद दिया

Related posts

Leave a Comment