लाभार्थी परख योजनाओं का लगा मेला

प्रयागराज ! करनाईपुर, ब्लाक बहरिया के प्रांगण में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को कृषि यंत्रों एवं विकास से जुड़ी अन्य योजनाओं का विभिन्न विभाग द्वारा काउंटर लगाकर पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु फार्म जमा कराया गया। जिसमें कृषि विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों में से दो को बिंदेश्वर कांत मौर्य एवं छेदीलाल को सोलर पंप का प्रमाण पत्र दिया गया। अवधेश पटेल को पैडी मल्टी क्रॉपथ्रेशर, केशव प्रताप सिंह को रोटावेटर तथा महेंद्र कुमार प्रजापति को हरित क्रांति स्ट्रापर का प्रमाण पत्र दिया गया। इन सब को इन यंत्रों में 50% से 60% अनुदान मिलेगा। इसी प्रकार खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा भी ऑनलाइन फॉर्म पात्र गृहस्थी राशन कार्ड हेतु जमा कराया गया। अधिकारियों द्वारा बताया गया। कि अभी वेबसाइट्स नहीं चल रही है। जब वेबसाइट्स चलेगी। तो पात्र लोगों का पात्र गृहस्थी का कार्ड बना दिया जाएगा। इसी क्रम में श्रम विभाग द्वारा 30 लोगों का निशुल्क ई श्रम कार्ड बनाया गया। मेले में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए 50 लोगों का टीकाकरण तथा अन्य का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क दवा भी वितरण किया। गया। तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा, निराश्रित, शादी, पंडित दीनदयाल टेलरिंग शॉप मसाला आटा चक्की, सामूहिक विवाह, दिव्यांगो का फार्म लेने के साथ-साथ प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शौचालय हेतु 500 लाभार्थियों का फार्म जमा कराया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी राजेश शुक्ला ने किया। मेले में लगे शिविरों का निरीक्षण करने हेतु परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण प्रयागराज के के सिंह ने किया। इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी प्रयागराज आनंद कुमार सिंह, बीडीओ बहरिया कविता तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुलदीप पांडेय, कृष्ण चंद्र पांडेय, एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार सिंह, त्रिभुवन सिंह एडीओ एम आई, अरुण त्रिपाठी (लेखाकार) उमेश कुमार, डॉक्टर अमरेश कुमार वर्मा, श्याम सुंदर प्रसाद, आशा राम, सौरभ सिंह, रवि मौर्या, सुशील त्रिपाठी, जया, मंजू, पूजा सिंह के अलावा ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं आसपास गांवों के लोग मेले में मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment