लापरवाह बनी खाकी, धमकी दे रहे आरोपी

प्रतापगढ़। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरेापियो के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही है। इधर दबंग आरोपी पीडित को केस वापस लिये जाने को लेकर जानलेवा धमकी दे रहे है। पीडित ने न्याय के लिए सोमवार को सीओ से फरियाद की है। कोतवाली के राजातारा अमावां निवासी रामसजीवन वर्मा ने गांव के चार आरोपियो के खिलाफ बीती दस जनवरी को घर मे घुसकर मारपीट व जानलेवा धमकी का केस दर्ज कराया है। घटना मे पीडित ने सिर फट गया और बचाव करने आई पत्नी को भी आरोपियो ने लाठी डंडे व कुल्हाडी से मारापीटा। केस दर्ज होने के बावजूद आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई न होने से पीडित का कहना है कि अब उसे लगातार जानलेवा धमकी दी जा रही है। पीडित के प्रार्थना पत्र पर सीओ रमेशचंद्र ने कोतवाल को कार्रवाई के आदेश दिये है।

Related posts

Leave a Comment