सैदाबाद। बीते 14 जनवरी से गायब युवक का शव हंडिया के भेस्की गांव स्थित तालाब मे मिला। सूचना पर पहुचे मृतक के परिजनो ने युवक की शिनाख्त महेंद्र कनौजिया पुत्र शंकर कनौजिया के रूप मे की है। आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव को पी एम के लिये भेज दिया है।
सरायइनायत थाना क्षेत्र के फतूहा गांव निवासी महेंद्र कनौजिया 28 पुत्र शंकर लाल कनौजिया बीते चौदह जनवरी को बाइक से रिश्तेदारी के लिये निकला था। परिजनो ने पुलिस को बताया कि दो दिन तक कोई सूचना ना मिलने व मोबाइल पर संपर्क ना होने के कारण सरायइनायत थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरूवार के दिन दोपहर दो बजे ग्रामीणो ने पीआरवी को तालाब मे युवक का शव मिलने की सूचना दी। पीआरवी द्वारा घटना की जानकारी हंडिया पुलिस से साझा की। मौके पर पहुचे हंडिया कोतवाल केशवदास वर्मा व सैदाबाद चौकी इंचार्ज अमरनाथ राय ने शव को स्थानीय लोगो की मदद से तालाब के बाहर निकाला।