प्रयागराज ! बहरिया करनाईपुर / सिकन्दरा । बहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुगनीडिह गांव के( ईटीया का पूरा) मजरा गांव में कच्ची दीवार से छत पर चढ़े चोरों ने लाखों रुपए के गहने व करीब सत्तर हजार रूपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया ईटिया का पुरा गांव निवासी गयासऊद्दीन नें यह तहरीर दी है कि सोमवार रात करीब 2:30 बजे हमारे बगल से गिरे हुए कच्चे घर की दीवाल से हमारे दीवाल पर चढ़कर ऊपर कोठरी में घुसे चोरों ने पेटी का ताला तोड़ कर करीब 12,तोला सोना जो घर कि 4 महिलाओं का था 1 किलो चांदी व सत्तर हजार रुपया नगद व गुल्लक में रखें करीब दस हजार उठा ले गए उसके बाद नीचे के कमरे में आये और अलमारी तोड़ने का प्रयास करनें लगें आवाज सुनकर गयासुद्दीन कि पत्नी की आँख खुल गयी तो वह चिल्लाने का प्रयास करना चहा तो एक चोर नें गयासुद्दीन के पत्नी की कनपटी पर पिस्टल लगाकर आंगन में घुस आया और गयासऊद्दीन कि पत्नी को आगे आगे लेकर मेन गेट को खुलवा कर करीब 50 मीटर की दूरी पर गयासुद्दीन की पत्नी को धक्का देकर भाग गये चोरों से छुटनें के बाद गयासुद्दीन की पत्नी ने हल्ला मचाया तो पूरा परिजन जाग गये और अगल-बगल के ग्रामीण भी एकत्र हो गए कई बार 112 नंबर डायल करने के बाद फोन नहीं लगा तो या गयासऊद्दीन नें बहरिया पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो तरफ दबिश देकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर भागने में सफल हो गये गयासऊद्दीन नें बहरिया थाने में अपने घर में हुई लूट की लिखित तहरीर दी है और बहरिया पुलिस से चोरी का खुलासा करने की गुहार लगाई है बहरिया पुलिस नें आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी का खुलासा करके चोरों को पकड़ लिया जाएगा और उनको जेल भेज दिया जाएगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...