लगातार तीसरी हार से बचने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार (10 दिसंबर) को चटगांव में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। बांग्लादेश ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम की नजर जीत के साथ सीरीज का अंत करने पर होगी। चोटिल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल इस मुकाबले में कप्तानी करेंगे।

भारत इस साल दूसरी बार किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा। उसे जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हार मिली थी। उससे पहले न्यूजीलैंड ने 2020 में अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को तीन मैचों की ही सीरीज में 3-0 से परास्त किया था।

आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…

कब है भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच में 10 दिसंबर यानी शनिवार को है।

कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से है।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के पास है। आप सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव (Sony Liv) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

Related posts

Leave a Comment