जल्द ही आईपीएल में मयंक यादव वापसी कर सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स का ये तेज गेंदबाज चोट के चलते दो मैच नहीं खेल पाया और दोनों मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा। मयंक यादव ने अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीजन में कुल तीन मैच खेले हैं। जिसमें से दो बार तो वह मैन ऑफ द मैच भी रहे।
मयंक द्वारा खेले गए तीनों मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की, जबकि जिन तीन मैचों में वह नही खेले, उन सभी में लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में हारा है। LSG ने मयंक यादव की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है। उनका ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में मयंक नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं, साथ ही इसके कैप्शन में लिखा, ‘फिर से उड़ चला’।
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अभी तक कुल 9 ओवर फेंके और इस दौरान 6 के इकॉनमी रेट से 54 रन खर्चकर 6 विकेट चटकाए हैं। मयंक यादव स्पीड के साथ जबर्दस्त लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और इसी वजह से अभी तक काफी कामयाब भी रहे हैं। आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद भी मयंक यादव ने ही फेंकी है।