लखनऊ राजमार्ग पर पेड़ गिरने से में घंटों लगा रहा जाम

लालगोपालगंज । अंधियारी गांव के सामने लखनऊ राजमार्ग पर सुबह महुआ का पेड़ गिरने से सड़क पर घंटो जाम लगा रहा। जाम की जद में कई न्यायधीश के फंसने की खबर स्थानीय पुलिस को हुई तो उनके हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में पेड़ों को कटवा कर लखनऊ राजमार्ग को बहाल कराया गया मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है सोमवार सुबह लखनऊ राजमार्ग स्थित अंधियारी गांव के सामने पाल ढाबा के समीप सड़क किनारे लगा पेड़ बीच सड़क पर गिर गया जिससे बड़े छोटे सभी वाहनों के पहिया थम गए सूचना के घंटों बाद भी पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने से लखनऊ राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई इस बीच जाम की जद में कई न्यायधीश के फसने की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो उनके हाथ-पांव फूलने लगे  नवाबगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार राय स्थानीय चौकी प्रभारी हर्ष वीर सिंह आनन-फानन में पहुंच कर न्यायधीश को श्रृंगवेरपुर के रास्ते न्यायधीश का काफिला पास कराया पुलिस एवं वन विभाग के साथ ही स्थानीय लोगों के घंटों मशक्कत के बाद
पेड़ को काटकर हटवाया तब आवागमन बहाल हुआ हालांकि पेड़ गिरने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Related posts

Leave a Comment