लखनऊ में बारिश का करना होगा इंतजार, गर्मी और उमस के बीच मौसम विभाग ने बताया कब आएगी बरसात

पिछले साल 19 जून को ही मानसून ने धमाकेदार दस्तक दे दी थी। इस बार लखनऊ मानसूनी बरसात के लिए तरस रहा है। गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं। किसान आसमान की तरफ ताक रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी बरसात के लिए अभी चार दिन इंतजार करना पड़ेगा।

मौसम विभाग दस दिनों से बरसात का पूर्वानुमान लगा रहा है। गुरुवार भी पूर्वानुमान लगाया था कि 25-26 जून से बरसात शुरू होगी। पर शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अब 28 जून से बरसात की संभावना है। उधर, शुक्रवार को तापमान में भी इजाफा हुआ। दिन का पारा 40 डिग्री दर्ज किया। उमस भी बहुत थी। वातावरण में आर्द्रता की स्थिति 61 फीसदी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून के लिए पांच-छह दिन इंतजार है। फिलहाल यूपी में दाखिल होकर मानसून सोनभद्र (चुर्क) में ठहरा है। जब तक सहयोगी कारक नहीं मिलता, वह तेजी नहीं पकड़ेगा। बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा निम्न दबाव का क्षेत्र लखनऊ में 28 से 30 जून तक बारिश करवा सकता है।

Related posts

Leave a Comment