लखनऊ।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्धानम् लखनऊ (भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अधीन) मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 25 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य आयोजित होनी है . लखनऊ मंडल की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता 27 सितम्बर को जुबली इन्टर कालेज लखनऊ में आयोजित होगी यह बात मंडल संयोजिका लखनऊ की डा वन्दना द्विवेदी ने बतायीं | उन्होंने बताया कि इसमें संस्कृत की तीन प्रतियोगिताएं है –संस्कृत गीत प्रतियोगिता, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता, श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता | मंडल संयोजिका डॉ वन्दना द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ मंडल के जनपदों में श्लोक, संस्कृत गीत और अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागियों ने प्रथम ,द्वितीय स्थान प्राप्त किये हैं वही लखनऊ में मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे| जो राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में 27 सितम्बर को आयोजित की जायेगी| जिसमें प्रथम पुरस्कार3000, द्वितीय पुरस्कार 2000,और तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये का विजेता प्रतिभागियों को प्रदान किया जायेगा| मंडल स्तर के विजेता प्रतिभागी ही राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे|