लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में 11 रन का बचाव करते हुए शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को पांच रन से जीत दिलाई। इस मैच के बाद मोहसिन ने अपने पिता को वीडियो कॉल किया और पूछा कि वह खुश तो हैं न। इस घटना के बाद मोहसिन की जमकर तारीफ हो रही है।
मोहसिन ने पहली बार अपनी गेंदबाजी का जलवा नहीं दिखाया है। वह पहले भी कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन मुंबई के खिलाफ उनका ओवर कई मायनों में खास था। यह ओवर इस बात का सबूत था कि मोहसिन हार मानने वाले लोगों में से नहीं हैं और आने वाले समय में वह क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल करने वाले हैं। आईपीएल 2022 में मोहसिन शानदार फॉर्म में थे। लखनऊ के लिए उन्होंने नौ मैच में 14 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर चार विकेट था। खास बात यह थी कि उनका इकोनॉमी रेट छह से भी कम था। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की बात हो रही थी और पूरी संभावना थी कि उन्हें टी20 विश्व कप खेलने का मौका मिल सकता था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।
आईपीएल 2023 के बाद मोहसिन अपने बाएं हाथ की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टर ने जो कहा, वह सभी के लिए हैरान करने वाला था। मोहसिन के कंधे में खून के थक्के बन रहे थे। अगर वह सर्जरी में देरी करते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था। ऐसे में मोहसिन ने अक्तूबर 2022 में सर्जरी कराई। सर्जरी के बाद उनके लिए अपना हाथ उठाना भी मुश्किल था। मोहसिन ने यहीं से साबित किया कि वह हार मानने वाले लोगों में से नहीं हैं। सर्जरी के बाद उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की और धीर-धीरे लय में लौटने लगे। आईपीएल 2023 में भी वह लखनऊ के लिए आधे सीजन तक उपलब्ध नहीं थे। बाद में वापसी को तो पहला मैच कुछ खास नहीं रहा। इस बीच उनके पिता को ब्रेन स्ट्रोक हुआ और वह 10 दिन तक भर्ती रहे। उन्हें लकवे की भी शिकायत हुई, लेकिन मोहसिन सब कुछ भूलकर अपने खेल में लगे रहे। आईपीएल 2023 में अपने दूसरे मैच में भी उन्होंने पहले ओवर में 13 और दूसरे ओवर में आठ रन दिए। इस दौरान उन्हें एक विकेट भी मिला।
इस मैच में मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी स्थिति में थी। टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने नवीन उल हक के 19वें ओवर में 19 रन बटोरे थे। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए सिर्फ 11 रन की जरूरत थी और मुंबई की जीत तय मानी जा रही थी। ऐसे में कप्तान क्रुणाल ने गेंद मोहसिन खान को थमा दी। मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ पांच रन दिए। उनकी टीम यह अहम मैच पांच रन से जीत गई और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के और करीब पहुंच गईमैच के बाद सभी ने मोहसिन की तारीफ की, लेकिन उनका ध्यान कहीं और ही था। समय मिलते ही उन्होंने अपने पिता को वीडियो कॉल किया और पूछा कि क्या वह खुश हैं। उनके पिता ने मुस्कुराते हुए कहा हां। मोहसिन के पिता भी ठीक होने के बाद अपने बेटे का मैच देखने के लिए उत्सुक थे और आखिरी ओवर में उनकी शानदार गेंदबाजी के बाद पूरा परिवार तालियां बजा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहसिन के भाई अरमान ने कहा कि उनके पिता का सपना बेटे को देश के लिए खेलते देखना है। मोहसिन जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उस लिहाज से वह दिन दूर नहीं, जब मोहसिन भारतीय टीम के लिए कमाल कर रहे होंगे।