पार्षद किरन जायसवाल ने मनकामेश्वर स्थित स्टैंड का आगामी आवंटन समाप्त करने की मांग की
=================
प्रयागराज। शिक्षक निर्वाचन चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में भाजपा महानगर गंगापार यमुनापार जिला इकाई की बैठक चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय के सभी चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतकर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा बसपा कांग्रेस को समाप्त कर दिया है उन्होंने कहा कि मोदी योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है और विकास की गति आज जमीन पर दिखाई पड़ रही है और गुंडे और माफिया डरे हुए हैं और आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव के हर मोर्चे पर लड़ना जानती है और जीतना जानती है और हमें पूरा विश्वास है शिक्षक निर्वाचन चुनाव एवं नगर निकाय के चुनाव में हमारी विजय होगी और कमल का फूल खिलेगा उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लक्ष्य को साध कर हर एक कार्यकर्ता कमल का फूल खिलाए और इसके लिए युद्ध स्तर पर नगर निकाय एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव के मतदाता बनाने का अभियान चलाएं
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में विधायक और सांसदों को ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनाने का लक्ष्य दिया और पार्षद किरन जायसवाल ने मनकामेश्वर मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की दिक्कत को लेकर कैंटोनमेंट एरिया में स्थित मनकामेश्वर मंदिर के स्टैंड के आगामी आवंटन को रोकने की मांग की
बैठक के पूर्व माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनसुनवाई की और जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने किया
एवं संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता और कमलेश कुमार गौतम ने किया
बैठक के अंत में प्रयागराज में हुए दुर्घटना में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया
बैठक में मुख्य रूप से
सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक प्रवीण पटेल, पियूष रंजन निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य, राजमणि कोल, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, यमुनापार जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती, गंगा पार जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे, राजेश केसरवानी, कुंज बिहारी मिश्रा, अखिलेश कुशवाहा, रॉबिन साहू, राकेश जैन, रामलोचन साहू, वरुण केसरवानी,राजू पाठक गिरजेश मिश्रा ,राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल सुभाष वैश्य ,राजन शुक्ला , एवं नगर निकाय एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव के सभी पोलिंग प्रभारी उपस्थित रहे