प्रयागराज ! ईसीसी ने अग्रसेन फुटबाल अकादमी को 2-1 से हराकर जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित रौनक टंडन चैलेंज कप फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया।
झूसी फुटबाल क्लब त्रिवेणीपुरम मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में पहले हाफ के पांचवें मिनट में ईसीसी के सैयद ओसामा ने गोल किया।
दूसरे हाफ में सातवें मिनट में अग्रसेन के टीपू खान और 20वें मिनट में ईसीसी के ज्ञानेश्वर ने गोल किया। मैच से पहले डीएफए के सचिव मकबूल अहमद ने परिचय प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण सुशील टंडन, डॉ. अजय शंकर पांडेय और ऐश्वर्य टंडन ने किया। मैच में संतोष यादव, हेमंत दुबे, नेल्सन नोबल हिल्ट निर्णायक रहे। इस मौके पर अमित सिंह, सऊद आलम, जितेंद्र कुमार, वरुण यादव, सुधांशु पांडे, शिवम कुमार, प्रवर आदि मौजूद रहे।