प्रयागराज। जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में त्रिवेणीपुरम फुटबाल अकादमी और अग्रसेन फुटबाल अकादमी द्वारा रौनक टंडन स्मृति अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता गुरुवार से त्रिवेणीपुरम झूंसी मैदान पर आयोजित की जाएगी।
आयोजन सचिव ऐश्वर्य टंडन ने बताया कि पहले दिन एबीआईसी व अग्रसेन अकादमी के बीच और एसजेसी व टीपीएस के बीच मैच खेला जाएगा। जिला फुटबाल संघ ने डॉ. अजय शंकर पांडेय को प्रतियोगिता का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। टूर्नामेंट से पहले बुधवार को त्रिवेणीपुरम और अग्रसेन अकादमी के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। अग्रसेन अकादमी 4-0 से विजयी रही।
गुरुवार को उद्घाटन मुकाबले में अग्रसेन कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. आद्या प्रसाद मिश्र मुख्य अतिथि एवं वरुण यादव, संतोष यादव, विजय राय विशिष्ट अतिथि होंगे।