रौनक गुप्ता अध्यक्ष, मुकेश शुक्ला उपाध्यक्ष व सचिव बने कुलदीप सिंह.

प्रयागराज शूटिंगबाल एसोसिएशन की नई जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन।◆
◆एसोसिएशन का मुख्य संरक्षक देवेन्द्र पाण्डेय अधिवक्ता उच्च न्यायालय तथा संरक्षक विजय राय को चुना गया।◆
प्रयागराज: शहर के लूकरगंज स्थित होटल प्रयाग हॉलीडे मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शूटिगंबॉल एसोसिएशन की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ङॉ.नरेन्द्र पाण्डेय ने की। ततपश्चात प्रयागराज शूटिंगबाल एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए सर्वसम्मति से एसोसिएशन का मुख्य संरक्षक देवेन्द्र पाण्डेय अधिवक्ता उच्च न्यायालय व संरक्षक विजय राय को चुना गया। एसोसिएशन का संरक्षक चुने जाने के पश्चात दोनों सम्मानित सदस्यों का सरदार कुलदीप सिंह ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। ततपश्चात प्रयागराज शूटिंगबाल एसोसिएशन का अध्यक्ष पद पर रौनक गुप्ता व उपाध्यक्ष पद पर मुकेश शुक्ला तथा सचिव के पद पर सरदार कुलदीप सिंह को चुना गया। फिर बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के पद पर शिवांश सिंह को व उप सचिव के पद पर आशीष कनौजिया को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से चुने गए सभी सदस्यों का स्वागत किया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी मुकेश शुक्ला ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रौनक गुप्ता का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन सरदार कुलदीप सिंह ने किया। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक देवेंद्र पांडेय अधिवक्ता ने शूटिंगबाल एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया। अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे ङॉ.नरेन्द्र पाण्डेय ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर संतोष सिंह, पूनम यादव(एडवोकेट), सुभाष चंद्र, कुमुद सिंह पाल, सरदार कमल सिंह पहलवान, उज्जवल सिंह, दिनेश पाल आदि लोग उपस्थित रहें

Related posts

Leave a Comment