रोहित शर्मा ने बना डाला सबसे बड़ा रिकार्ड, ICC इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 3 छक्के व 8 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली। उन्होंने भारतीय टीम को बेहद मजबूत शुरुआत देते हुए अपने साथी ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रन की शतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा अपनी इस पारी के दम पर आइसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी 74 रन की पारी के दम पर रोहित शर्मा ने एक नया वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा अब आइसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने आइसीसी इवेंट यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्राफी और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर अब तक कुल 3682 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर आइसीसी इवेंट में अब तक कुल 3662 रन दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर इस मामले में 3554 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं।रोहित शर्मा ने जहां एक तरफ 74 रन की पारी खेली तो वहीं केएल राहुल ने 48 गेंदों पर 2 छक्के व 6 चौकों की मदद से 69 रन की उपयोगी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की। T20I में भारत के लिए विदेशी धरती पर ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।

Related posts

Leave a Comment