प्रयागराज । जिले में जुआ और सट्टा के संचालित होने से सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है इस पर दांव लगाने वालों का परिवार बर्बाद हो रहा है शहर के कई थाना क्षेत्रों में यह सट्टा और युवा बेरोकटोक चल रहा है बावजूद इसके थाना पुलिस ध्यान नहीं दे रही है जुआ की वजह से युवा वर्ग अपराध जैसे लूट छिनैती टप्पेबाजी का रास्ता अपना रहे हैं यह लत युवाओं को बर्बाद कर रही है सट्टे और जुए के आबाद अड्डों को बंद कराने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रोहित पांडे उर्फ पप्पू पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलकर शिकायत किया भाजयुमो महानगर अध्यक्ष ने एसएसपी को बताया कि शहर क्षेत्र में सट्टा जुआ नैनी कोतवाली अतरसुइया करेली धूमनगंज केंट व शिवकुटी और मुट्ठीगंज एरिया में संचालित है खुलेआम हो रहे इस जुआ सट्टा और ऑनलाइन लॉटरी की वजह से पुलिस के साथ सरकार की छवि भी खराब हो रही है इतना ही नहीं हारने के बाद सट्टेबाज शहर में लूट टप्पेबाजी चोरी जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं उनकी शिकायत पर एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलंब कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा कि इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और यदि इसमें जो पुलिसकर्मी भी संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...