रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन द्वारा पांचवी कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप आयोजित

प्रयागराज ! रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन द्वारा पांचवा वैक्सीनेशन कैम्प पारस ग्रीन्स मुंडेरा में आयोजित किया गया इनरव्हील नव्या और रोटरी मिडटाउन इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल के प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ इसका आयोजन किया गया।
यूनाईटेड मेडीसिटी के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ प्रमोद अग्रवाल ने इस कैंप का उद्घाटन किया। क्लब अध्यक्ष पंकज जैन,  सचिव श्रीमती राधा सक्सेना तथा  संजीव जैन प्रोग्राम चेयरमैन, ने पूरे दिल से कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा पूजा गुप्ता , सचिव दिव्या सिंह प्रोग्राम चेयरमैन  शालिनी जैन, रति तिवारी रमा महाराणा आकांक्षा जयसवाल स्नेहा सिंह वर्षा सिंह ने पूरे जोश और उल्लास के साथ कैंप में अपना पूर्ण श्रमदान दिया ।
इस कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य था उन लोगों को वैक्सिनेट करवाना जो अभी तक वैक्सिनेट नहीं हो पाए  थे। २०८ लाभार्थियो केन टीकाकरण के साथ इस कैंप का सफल आयोजन हुआ।

रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन के इस प्रोजेक्ट की अनवरत यात्रा ही इसकी विशेषता है जो तब तक चलेगी जब तक इलाहाबाद के १०० प्रतिशत लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता । क्लब की पूर्व अध्यक्ष एवं पब्लिक  डॉ इमेज चेयर डॉ दिव्या ने सभी कोबधाई दी ।

Related posts

Leave a Comment