प्रयागराज । रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र से प्रारम्भ हुई और अशोक नगर से सिविल लाइंस की जागरूकता रैली में शहर के हर तबके के और हर उम्र के व्यक्तियों और रोटरी सदस्यों ने पूरे जोश से भाग लिया।
अध्यक्ष पंकज जैन ने सभी साइकिल सवारों और उनके परिवार का स्वागत किया और उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने सभी को ज़्यादा से ज़्यादा साइकिल चलाने को प्रेरित किया ताकि स्वास्थ्य के मुद्दे को सबसे महत्त्वपूर्ण मानते हुए एक जुट होकर इलाहाबाद में एक जागरुकता का संदेश जन जन तक पहुंचाएं।
परियोजना अध्यक्ष मनु सक्सेना और नीलू शुक्ला ने बड़ी सफलता के साथ कार्यक्रम की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
क्लब सचिव राधा सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
साइकिल रैली के बाद स्नैक्स अंकित जैन (गुर प्रसाद क्रॉकरी) द्वारा और प्रतिभागियों को गिफ्ट हैम्पर्स मनु सक्सेना द्वारा प्रायोजित क़िया गया ।
कार्यक्रम में शर्मीली जैन, शालिनी तलवार, रवि तलवार, संजय गुप्ता, तरुण सांवला, दिव्यांशु तिवारी, रजनीश अग्रवाल , दिव्या गुप्ता, डॉ दिव्या बरतरिया, संजीव जैन, विवेक दिवेदी, श्रीमती विनीता दिवेदी, आशीष चौधरी, हरप्रीत सिंह भाटिया, राजीव माहेश्वरी, यशवंत माहेश्वरी, अंकिता माहेश्वरी एवं अन्य रोटेरियन और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे और साइकिल रैली में शामिल हुए ।
रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन के लगातार चल रहे प्रोजेक्ट में से इस प्रोजेक्ट को सभी प्रतिभागियों ने सराहा और उद्देश्य को साकार किया।