रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने विशाल जूम मीटिंग का आयोजन किया

प्रयागराज ! रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने विशाल ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया जिसमें अतिथि  सिद्धांश अग्रवाल
ने सामग्री निर्माता रोजगार स्वरूप लोगों को समझाया स्वयं एनएमआईएमएस मुंबई में द्वितीय वर्ष के छात्र है। व उदार कला में स्नातक की पढ़ाई कर रहे है।
गत पिछले दो वर्षो से निरंतर सामग्री निर्माता का कार्य भी कर रहे है। बड़ी कंपनी और बड़े ब्रांड्स के साथ व्यावसायिक कार्य कर रहे हैं । जिससे उन्होंने बहुत कम उम्र में आय के कई स्रोत अर्जित कर लिए है ,अपनी वीडियोग्राफी,लेखन, और  सी ई ओ में निपुड़ता के कारण
35 लोगो ने इस मीटिंग से जुड़ कर ,उनके वक्तव का लाभ लिया, जिसमे रोटरेक्टर्स थे यूनाइट कॉलेज , संस्कार स्कूल और एल डी सी से कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष रोटेरियन  पंकज जैन ने सम्मलित होने वाले सदस्यों का स्वागत भाषण से किया  और रोटेरियन स्वाति खरबंदा ने वक्ता का परिचय दिया
सिद्धांश अग्रवाल ने सामग्री निर्माता से संबंधित मिथकों के बारे मे उल्लेख किया।उन्होंने अपने उदाहरण से समझाया की वो कैसे अपने मिथकों को तोड़ कर आगे बढ़ पाए।
फिर सभी ने अपनी अपनी जिज्ञासा रखी और समाधान पाए।
अंजनी मिश्र , सचिव रोटरेक्ट क्लब यूनाइटेड ने वोट ऑफ थैंक्स किया।

Related posts

Leave a Comment