विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा ‘रेसिलिएन्स इन क्राइसिस – रिलेशनशिप्स’ पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता सुश्री राधा सक्सेना ने संकट के काल में लौटाव के लिए संबंधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संबंधों के विज्ञान पर बहुत सुन्दर ढंग से प्रकाश डाला। राधा सक्सेना जो कि एक रोटेरियन भी हैं, हर्टफुलनेस इंस्टिट्यूट की एक वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रशिक्षिका भी हैं। सुश्री राधा सक्सेना १९८९ से हर्टफुलनेस साधना कर रहीं हैं तथा एक प्रशिक्षित अनुभवी प्रशिक्षिका के तौर पर समय समय पर विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए मैडिटेशन सेशन लेती और सकारात्मकता पर विश्वास रखती हैं और उसी को आधार बनाते हुए अपनी प्रतिभा एवं कौशल के माध्यम से सेवा कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम की सहयोगी समन्वयक ज्योति मिश्रा जो कि पिछले १५ वर्षों से शिक्षा एवं आध्यात्म से जुडी हैं, ने भावपूर्ण साधना से सभी प्रतिभागियों को परिचित कराया।
हर्टफुलनेस इंस्टिट्यूट एक नॉन प्रॉफिट संस्था है जो कि लगभग १६५ देशों में निःशुल्क आध्यात्मिक प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। ग्लोबल गाइड एंड संस्थापक कमलेश डी पटेल जो कि ‘दाजी’ के नाम से जाने जाते हैं, के नेतृत्व में संचालित इंस्टिट्यूट का हेडक्वार्टर हैदराबाद में है। इस संस्था का उद्देश्य युवा मानस को मूल्य शिक्षा द्वारा परिशोधित कर उनके सरल एवं सात्विक विचारों और कर्मों द्वारा विश्व शान्ति के परम लक्ष्य को उजागर एवं प्राप्त करना है।
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा आयोजित इस सत्र में सभी रोटेरियन एवं हर्टफुलनेस इंस्टिट्यूट के अनुयायियों ने अंतर्क्रिया की एवं लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ दिव्या बरतरिया ने राधा सक्सेना को सत्र के सफल आयोजन के लिए बधाइयाँ दीं।
![]() |
ReplyForward
|