प्रयागराज। नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी इलाहाबाद द्वारा महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज द्वारा संचालित महिला स्वावलंबन केंद्र में 12 जुलाई को राष्ट्रीय पेपर डे का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत महिलाओं द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक को न कहने व पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से हाथों से निर्मित कागज़ के थैले,छोटे पैकेट व अन्य सामग्री को प्रदर्शनी लगाई गई।यह जानकारी देते हुए रोटरी इलाहाबाद की सचिव डॉ वंदना सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यक्ष देशदीपक आर्य व रविन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का रोटरी सदस्यों द्वारा आहवान किया गया कि वे अपने जीवनकाल में प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी न करें व पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें।आप जागरूक होंगे तभी यह देश जागरूक होगा।कार्यक्रम में संयुक्त सचिव डॉ अशोक कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल,उपाध्यक्ष राजीव रंजन,सह सार्जेन्ट विभू अग्रवाल, निदेशक अजय अग्रवाल,अमिताभ गर्ग,मृगनयनी आर्या शुभेन्दु शेखर उपस्थित थे।।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...