रैपुरा न्याय पंचायत की मासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न.

◆उरुवा ब्लॉक के नवागंतुक एआरपी अजीत मिश्रा व रामानंद शुक्ला का शिक्षकों ने किया स्वागत।◆

मेजा: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार उरुवा ब्लॉक के न्याय पंचायत रैपुरा की शिक्षक संकुल बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय भभौरा,उरुवा में कल 15 अप्रैल 2025, दिन मंगलवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत नवागंतुक एआरपी अजीत मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात न्याय पंचायत रैपुरा के शिक्षक संकुल ब्रजेश भारती ने नवागंतुक एआरपी अजीत मिश्रा को बुके भेंटकर स्वागत किया। वहीं मेजबान उच्च प्राथमिक विद्यालय भभौरा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश द्विवेदी व न्याय पंचायत रैपुरा के शिक्षकों द्वारा एआरपी अजीत मिश्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। एआरपी अजीत मिश्रा ने बैठक में उपस्थित न्याय पंचायत के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व संकुल प्रभारियों एवं प्रधानाध्यापकों से नामांकन वृद्धि एवं शासन के निर्देशानुसार योजनाओं को समय से संचालित करने का अनुरोध किया और कहा कि ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव के आदेशानुसार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के आह्वान को अधिक से अधिक प्रसारित करने और बढ़ाने का अनुरोध किया। वहीं ब्लॉक के न्याय पंचायत लेहड़ी की शिक्षक संकुल बैठक में नवागंतुक एआरपी रामानन्द शुक्ला का उनके न्याय पंचायत के शिक्षकों की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। न्याय पंचायत के संकुल बैठक में शिक्षक संकुल अशोक कुमार, संजय कुमार, राधेश्याम राम तथा शालिनी अग्रवाल, प्रतिमा, राजेश कुमार, सुरेन्द्र शुक्ल, प्रवीण प्रजापति, राजीव कुमार, धर्मेंद्र त्रिपाठी, सुधा मिश्रा, प्रेम कुमार आदि रैपुरा संकुल के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाए, अनुदेशक व शिक्षामित्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment