रेल सुरक्षा बल मानिकपुर तथा जीआरपी मानिकपुर द्वारा संयुक्त रूप से यात्री सामान की चोरी करने वाले 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार

दिनांक 16 .11.2021 को  श्रीमान प्रधान मुख्य सुरक्षा/रेल सुरक्षा बल/मुख्यालय/प्रयागराजश्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे /प्रयागराज के निर्देशों के अनुपालन में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु निरीक्षक पी0एस0परिहार रेल सुरक्षा बल/ मानिकपुर तथा निरीक्षक जीआरपी मानिकपुर के निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16.11.2021  को अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे  मानिकपुर स्टेशन से 2 संदिग्ध  व्यक्तियो रामसखा एवं अजय निवासी जिला प्रयागराज को  गिरफ्तार किया गया |बरामदगी के दौरान रामसखा के पास से  आधार कार्ड व 1600/- रुपये नगद तथा आधार कार्ड व 250/- रुपये नगद बरामद किया गया एवं अजय के कब्जे से 1800/- रुपये नगद व 40/21 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित वादी का रेडमी 05 प्रो मोबाइल फोंन बरामद किया गया ।गिरफ्तार करने वाली टीम  में श्री दिलीप कुमार मिश्रा थाना जीआरपी मानिकपुर , परवेज खाँ थाना जीआरपी मानिकपुर , शिवकुमार सरोज थाना जीआरपी मानिकपुर ,अरण्य कुमार सिंह आरपीएफ पोस्ट मानिकपुर मौजूद थे| उनके  विरुद्ध जीआरपी मानिकपुर में पहले से 52/2021 धारा  380, 411 आईपीसी  , 37/2021 धारा 380, 411 आईपीसी,. 40 धारा 380, 411 आईपीसी ,. 39/2021 धारा 380, 411 आईपीसी का खुलासा हुआव संबद्ध किया गया।

Related posts

Leave a Comment