दिनांक 16 .11.2021 को श्रीमान प्रधान मुख्य सुरक्षा/रेल सुरक्षा बल/मुख्यालय/प्रयागराज, श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे /प्रयागराज के निर्देशों के अनुपालन में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु निरीक्षक पी0एस0परिहार रेल सुरक्षा बल/ मानिकपुर तथा निरीक्षक जीआरपी मानिकपुर के निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16.11.2021 को अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे मानिकपुर स्टेशन से 2 संदिग्ध व्यक्तियो रामसखा एवं अजय निवासी जिला प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया |बरामदगी के दौरान रामसखा के पास से आधार कार्ड व 1600/- रुपये नगद तथा आधार कार्ड व 250/- रुपये नगद बरामद किया गया एवं अजय के कब्जे से 1800/- रुपये नगद व 40/21 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित वादी का रेडमी 05 प्रो मोबाइल फोंन बरामद किया गया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में श्री दिलीप कुमार मिश्रा थाना जीआरपी मानिकपुर , परवेज खाँ थाना जीआरपी मानिकपुर , शिवकुमार सरोज थाना जीआरपी मानिकपुर ,अरण्य कुमार सिंह आरपीएफ पोस्ट मानिकपुर मौजूद थे| उनके विरुद्ध जीआरपी मानिकपुर में पहले से 52/2021 धारा 380, 411 आईपीसी , 37/2021 धारा 380, 411 आईपीसी,. 40 धारा 380, 411 आईपीसी ,. 39/2021 धारा 380, 411 आईपीसी का खुलासा हुआ, व संबद्ध किया गया।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...