रेल सुरक्षा बल एवं जी आर पी के संयुक्त अभियान में पकडे गए दो जहाराखुरान

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 11.10.2021 को रेल सुरक्षा बल एवं जी आर पी से संयुक्त अभियान के अंतर्गत जी आर पी उप निरीक्षक श्री ललन सिंह अन्य कर्मचारियों के साथ समय 12:30 बजे रेलवे स्टेशन रामबाग पहुंचे जहां प्रयागराज की चेकिंग टीम उप निरीक्षक श्री अजीत कुमार शुक्ला अन्य कर्मचारियों के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज से सहायक उप श्री निरीक्षक बृजमोहन साथ में कांस्टेबल श्री संतोष यादव एवं श्री सुख सागर सरोज मौजूद मिले।  वहां पता चला कि दो व्यक्ति ब्रिज के नीचे बैठे है। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों की ओर बढ़े तो दोनों ही पश्चिम की ओर भागने लगे, जिन्हें दौडा का पकड़ा गया।

पूछताछ में एक ने अपना नाम सचिन कुमार सिंह पुत्र उमेश सिंह प्रयागराज बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम जमीर उर्फ शमशेर पुत्र राजू उर्फ जुम्मन प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष होना बताएं। पूछने पर दोनों ने स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टेशन पर, व ट्रेनों के अंदर यात्रियों के सामानों की चोरी करते हैं। प्रथम अभियुक्त के पास 110 ग्राम नशीला पाउडर कीमत ₹2700 जबकि दूसरे अभियुक्त के कब्जे से 160 ग्राम नशीला पाउडर कीमत ₹2600 बरामद किए गए।

इसके अतिरिक्त दोनों अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के पांच चोरी किए गए मोबाइल फोन तथा 6500 रुपए नगद बरामद किए गए। उक्त दोनों व्यक्तियों के पास से कुल बरामदगी ₹78400 की रही । जिन पर दिनांक 12.10.2021 को मुकदमा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया ।

Related posts

Leave a Comment