प्रयागराज । दिनांक 19.11.2023 को महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे, अमिय नन्दन सिन्हा के दिशा निर्देशन में रेल सुरक्षा बल की एक 24 सदस्यीय टीम ने प्रयागराज में आयोजित 38वीं इंदिरा गांधी मैराथन-2023 में प्रतिभाग किया। रेल सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों से चयनित टीम में 01 असिस्टेंट कमाण्डेन्ट, 03 निरीक्षक, 05 उपनिरीक्षक व 15 अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें 03 महिला बल सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस दौड़ के पीछे का उद्देश्य रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे द्वारा भारतीय रेल में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व यात्रारत महिला के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने की प्रतिबद्धतता को जन जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रसारित करना था। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा ट्रेनों में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा हेतु मेरी सहेली टीम का गठन किया गया है, जो अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के पास जाकर उनकी समस्याओं को जानकर हर सम्भव सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा सभी रेल यात्रियों को रेलवे द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर 139 भी उपलब्ध कराया गया है, यदि यात्रा के दौरान उन्हे किसी भी तरह की परेषानी आती है तो वे इस हेल्पलाइन नम्बर पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसपर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। रेल सुरक्षा बल सदैव यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...