रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन द्वारा कोरोना वरियर्स को दिया उपहार

प्रयागराज ।  रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन समाज के सहायता के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। उसी कड़ी में  03.03.2022 को इस संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रचना सिंह, द्वारा उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सेंट्रल हॉस्पिटल को विगत कुछ दिनों में स्वास्थ्यप्रद आयल हीटर डोनेट किए इसके साथ ही कोरोनावरियर्स को उपहार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आज अध्यक्षा श्रीमती रचना सिंह ने CMD डॉ रूपा कपिल, की उपस्थिति में अपनी महिला कार्यकारिणी के साथ हॉस्पिटल में  रिटायर्ड कर्मचारियों और अधिकारियों की ओपीडी के लिए आरो प्यूरीफायर भी डोनेट किया।
इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती अनिता गुप्ता,  डॉक्टर श्वेता सिंह, श्रीमती  निधि गुप्ता तथा श्रीमती चित्रा सहित समिति की अन्य सदस्या उपस्थित रही।

Related posts

Leave a Comment