प्रयागराज । भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मंडलों में से प्रयागराज मंडल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है l रेल प्रशासन अपने सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित एवं सुगम रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है l इसी क्रम में बिना टिकट यात्रा करने वालों, अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों, ज्वलनशील पदार्थ ले कर यात्रा करने वालों एवं बिना बुक किए हुए लगेज के साथ यात्रा करने वालों की रोकथाम हेतु रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न अभियान चलाये जाते हैं।
इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशि भूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय श्री हिमांशु शुक्ला के मार्गदर्शन में अनबुक्ड लगेज की रोक-थाम के लिए विशेष ड्राइव चलाई जा रही है l
इस विशेष जांच के दौरान आज दिनांक 7 मई 2023 को रेल प्रशासन को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई l इस विशेष ड्राइव में DSA ग्राउंड के ब्रिज और चौफटका ब्रिज के मध्य विशेष निगरानी रखते हुए वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों एव जी आर पी के कर्मियों द्वारा योजना बनाकर यात्री कोचों में बिना बुक किए गए सामान ले जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई l गत दिवसों में संज्ञान में आया कि इस प्रकार के कृत्य में सम्मिलित लोगों द्वारा सूबेदारगंज स्टेशन और प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के मध्य चलती ट्रेन से ट्रैक पर ही इस प्रकार के बिना बुक किए हुए सामान को फेंक दिया जाता है और बाद में उसे रेल की बाउंड्री वॉल से अनाधिकृत रूप से बाहर ले जाया जाता है l विशेष ड्राइव में सम्मिलित कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से जगह-जगह अपने जांच दस्ते को तैनात किया l इस दौरान ट्रेन से सामान फेंकने की तो कोई घटना सामने नहीं आयी किंतु प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20802 एवं 12582 से उतारे गये लगभग 10 क्विंटल के अनबुक्ड लगेज को जांच टीम द्वारा पकड़ा गया ,जिसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए कुल 28,502 रुपये का चार्ज किया गया ।
इस दौरान प्रियरंजन कुमार -मुख्य वाणिज्य निरीक्षक्, विवेक सिंह, दिवाकर शुक्ला, राजेश सिंह-, अरसलन नकवी , सहायक उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल वीरपाल सिंह , कुसुम देवी (महिला कांस्टेबल ) रेलवे सुरक्षा बल मौजूद रहे । रेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे l रेल प्रशासन द्वारा प्रत्येक यात्री की श्रेणी के अनुरूप निर्धारित वजन तक का सामान ले जाने की छूट प्राप्त है। निर्धारित सीमा से अधिक सामान ले जाने के लिए उसे बुक करना अनिवार्य है अथवा अतिरिक्त भार के लिए जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।