रेल दावा अधिकरण में लोक अदालत का आयोजन

प्रयागराज।
रेल दावा अधिकरण, इलाहाबाद पीठ में उत्‍तर मध्‍य रेलवे, प्रधान कार्यालय, प्रयागराज के प्रस्‍ताव पर लोक अदालत का आयोजन किया गया।  सदस्‍य (न्‍यायिक)  लाभ सिंह  की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई इस लोक अदालत में विभिन्‍न रेलवे जोनों के रेल यात्री दुर्घटना या अप्रिय घटनाओं संबंधी दावों में प्रतिकर से संबंधित कुल 23 वादों का त्‍वरित निपटान किया गया। उल्‍लेखनीय है कि इस पीठ के गठन दिनांक 13 अक्‍टूबर 2019 के पश्‍चात से प्रथम बार लोक अदालत का आयोजन किया गया है। लोक अदालत के आयोजन में अपर रजिस्‍ट्रार/आरसीटी/इलाहाबाद न्‍यायपीठ  गिरीश कंचन, उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रस्‍तुति अधिकारी  हिमांशु शुक्‍ला का योगदान सराहनीय रहा है। उत्‍तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्‍य  जे.एस.पांडेय एवं  पी.के. सिंह, रेलवे क्‍लेम्‍स ट्रिब्‍यूनल बार एसोसिएशन, प्रयागराज के अध्‍यक्ष  वी. के. ओझा, कोषाध्‍यक्ष  नीरज कुमार पांडेय ने भी लोक अदालत के सफल आयोजन में उपस्थित होकर अपना महत्‍वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Related posts

Leave a Comment