प्रयागराज । भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मंडलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दायित्व के साथ ही रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों के सुरक्षा हेतु कई मिशन जैसे मिशन रेल सुरक्षा,ऑपरेशन मातृशक्ति, ऑपरेशन उपलब्ध, मेरी सहेली, नन्हे फ़रिश्ते जैसे अनेक अभियान चला कर यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध करने में सहायक है|
इसी क्रम में दिनांक 02.05.2023 को सहायक निरीक्षक प्रभु दयाल मीणा साथ में कांस्टेबल योगेश यादव प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे थे। गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर एक ट्रॉली बैग लावारिस हालत में पाया गया। आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर उसके बारे में यात्रियों को कुछ पता नहीं था। कॉन्स्टेबल योगेश यादव द्वारा बैग को जब खोल कर चेक किया गया तो उसमें कुछ कपड़े ,दवाइयां, बिल, सोने की चेन ,तथा 3000 हजार नगद पैसा प्राप्त हुआ| दवाइयों के बिल पर फोन नंबर लिखा था| बिल पर लिखे नंबर पर कॉल करने पर एक महिला महारानी देवी द्वारा फोन उठाया ,उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस से मिर्जापुर से अलीगढ़ तक यात्रा कर रही थी। वह अपने बिटिया और दामाद से मिलने जा रही थी |
आगे महिला यात्री ने बताया कि वह फिरोजाबाद स्टेशन पर उतर गई ,जल्दीबाजी में फिरोजाबाद स्टेशन पर उनका ट्रॉली बैग छूट गया। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बैग में ,01 सोने की चेन तथा ₹3000/- नगद , कुछ कपड़े तथा दवाइयां है ।यात्री महिला का दामाद फिरोजाबाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फिरोजाबाद पर उपस्थित हुआ। आधार कार्ड से सत्यापन करने के बाद बैग में रखे सामान को चेक कराया गया ।उक्त व्यक्ति द्वारा बैग में रखे सामान एक प्रमाण पत्र तथा एक सोने की चेन तथा ₹3000 रुपए नगद तथा कुछ कपड़े दवाइयां को सही पाए जाने पर सही-सही सुपुर्द किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा रेलवे सुरक्षा बल फिरोजाबाद की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेल यात्रा के दौरान यदि आपका कोई सामान ट्रेन या स्टेशन परिसर में छूट जाता है तो आप रेलवे प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर (139) पर संपर्क कर अपना पूरा विवरण तथा सामान किस स्थान पर छूटा है उसकी जानकारी दे कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं | आपके खोए हुए सामान की जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन आपके सामान को खोजने के पूरी कोशिश करता है और सामान मिल जाने पर सुरक्षित रूप से सामान वापस कर जाता है |