प्रयागराज । रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दायित्व के साथ ही रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में 28.11.2021 को मुख्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज – छिवकी तथा डिटेक्टिव विंग प्रयागराज टीम द्वारा संदिग्ध पर्सनल यूजर आईडी के सत्यापन के दौरान थाना- मेजा से एक व्यक्ति सुभम कुमार को 02 पर्सनल यूजर आई0डी0 पर ई-टिकट बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ऑनलाइन फार्म भरने व मोबाइल एसेसरीज बेचने की आड़ में कई पर्सनल यूजर आई0डी0 बनाकर उससे ई-टिकट बना कर जरूरतमंदों को टिकट की वास्तविक कीमत से 100- 200 रुपये अधिक मूल्य लेकर बेचने का अवैध कार्य करता है। उसके पास से रु. 25999.15/- के पूर्व की यात्रा के 43 ई- टिकट के साथ- साथ एक लैपटॉप, प्रिंटर , एक इस्तेमाली पुरानी मोबाइल तथा नगद रु. 2000/- भी जब्त किये गए | आरोपी को ई- टिकट का अवैध कारोबार करने के जुर्म में विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया |