वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/प्रयागराज के दिशा निर्देशन में रेलवे ई -टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा निरंतर अभियान चलाया जाता रहता है| इसी अभियान के अंतर्गत दिनाँक 27/02/2022 को डिटेक्टिव विंग/टूण्डला स्टाफ व सहायक उपनिरीक्षक अमोद कुमार हमराह स्टाफ के साथ रेल सुरक्षा बल शिकोहाबाद द्वारा स्टूडेंट ज़ोन जन सेवा केन्द्र, अलीगंज पर पहुँचे, जहाँ से एक व्यक्ति को रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। जिनका विवरण निम्न हैं|
(1)नितिन कुमार पुत्र राकेश कुमार, जाति- यादव, पता-नई बस्ती अलीगंज, थाना-अलीगंज, ज़िला- एटा(उत्तर प्रदेश) पर्सनल यूजर id 1-student_zm, 2-iluyadv, 3-vijays , 4-studentzn2 भविष्य की यात्रा की 5 टिकट कीमत-4030/-रुपये जामातलाशी-4850/-रुपये नगद व 1 oppo F-9 pro पुराना मोबाइल जप्त सामग्री-1 computer सेट ,एक प्रिंटर कृत कार्यवाहीः- उक्त आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शिकोहाबाद पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 143 रेलवे एक्ट बनाम नितिन कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शिकोहाबाद पर पंजीकृत कराया गया।