रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज छिवकी ने रेलवे ई-टिकटों के अवैध कारोबार करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

प्रयागराज छिवकी – दिनांक 31.3.2022 को श्रीमान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज महोदय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त महोदय को सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज महोदय के निर्देशानुसार मेजा रोड चौराहे पर स्थित आर.बी.बुक सेलर के बगल में ऑनलाइन फॉर्म आधार कार्ड ,पैन कार्ड  बनाने की दुकान से एक अभियुक्त को ई- टिकट का अवैध व्यापार करने के जुर्म में  गिरफ्तार किया |आरोपी के पास से 4 पर्सनल यूजर आई.डी, भी बरामद हुई जो निम्न हैं|

 1.Ntabahi123 , 2.ntabahi ,3.vineetkush ,4.Subhassahu2123

आरोपी ई -टिकट बनाकर जरूरतमंद लोगों को टिकट पर अंकित मूल्य 150 से 200 रुपये  अधिक लेकर बेचता था | ई-टिकटो को बेचने का व्यापार करने के आरोप  में मेजा रोड स्थित दुकान से नितिन कुमार कुशवाहा  पुत्र श्याम बाबू कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी कोटहा थाना मेजा जिला प्रयागराज को लैपटॉप व सिस्टम के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज छिवकी द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से यूजर आईडी vineetkush से 3 ई -टिकट व Ntabahi123 से 08 ई -टिकट जिनमे से 01 ई.टिकट भविष्य की यात्रा का कीमत 3677.07 व 10 ई टिकट भूत काल का कीमत 8157.01 रुपया बरामद हुआ है। उक्त आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज छिवकी पर धारा 143 रेलवे एक्ट के अंतर्गत  मुकदमा पंजीकृत किया गया है |

Related posts

Leave a Comment