प्रयागराज । रेल सुरक्षा बल प्रयागराज मंडल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के दायित्व के साथ-साथ भूले भटके बच्चों तथा बुजुर्गों के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन भी बड़ी कुशलता के साथ किया जा रहा है
इसी क्रम में 13.03.22 को समय 18:10 बजे टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 पर उप निरीक्षक आर. के. शर्मा गस्त कर रहे थे तभी एक बच्चे को अकेले घूमते देख शक हुआ तो पूछताछ की तो बच्चे ने अपने आप को सिवान (बिहार) का रहने वाला बताया| बच्चे ने बताया कि घर से भटकते भटकते यहां तक आ गया है उक्त बच्चे को उप निरीक्षक आर.के.शर्मा द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट टूंडला पर लाया गया ,तथा पूछने पर उसने अपना नाम गोलू पुत्र हसन उम्र 11 वर्ष निवासी -पीर बाबा के पीछे सिवान, थाना -सिवान, जिला- सिवान (बिहार) बताया, परिवार का कोई मोबाइल नंबर नहीं बता सका|
रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चे को खाना पीना खिलाया, बच्चे की सूचना 1098 पर चाइल्ड हेल्पलाइन को दी| समय 20:40 बजे फिरोजाबाद की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम सदस्य दिलीप शर्मा व मोहम्मद परवेज पोस्ट पर आए, पोस्ट पर उपस्थित नाईट ड्यूटी ऑफिसर सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा टीम के सदस्यों को उक्त बच्चे को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया।