बुजुर्ग को लगी थी पेशाब की नली,नहीं उतर पाए अपने स्टेशन पर
प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ –साथ अपने सम्मानित और जिम्मेदार यात्रीयों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है |इसी क्रम में 17.02.2022 को फफूंद स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर गश्त कर रहे थे, तभी महिला कॉन्स्टेबल छवि से सूचना मिली की गाड़ी संख्या 12419 के कोच संख्या D-10 में एक बुजुर्ग यात्री है जो बीमार हैं और उनको पेशाब की नली लगी हुई है जिनको झींझक स्टेशन पर उतरना था किसी कारण से नहीं उतर उत्तर नहीं पाए| इनको अटेंड करें, सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह ने गाड़ी को अटेंड किया | और यात्री जिनका नाम मेवालाल था उनको ट्रेन से नीचे उतारा यात्री काफी बुजुर्ग थे और उनको पेशाब की नली भी लगी हुई थी| वीरेंद्र सिंह ने उन्हें उतार कर पोस्ट पर लाए और उनके परिजनों फ़ोन से सूचित किया |
कुछ देर बाद में उनके घर से उनका बेटा रवि पाल निवासी पाल नगर झींझक थाना मंगलपुर, जिला कानपुर देहात पोस्ट पर उपस्थित हुए| और अपने पिता मेवालाल जी से मिले पिता को सही सलामत देखकर बेटा बहुत प्रसन्न हुआ| और सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने श्री मेवालाल जी को सही सलामत उनके पुत्र के सुपुर्द किया बेटे ने रेलवे सुरक्षा बल के सभी स्टाफ को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया |